उज्जैन में दो और मरीज कोरोना संक्रमित पाए हैं। इनमें नीलगंगा टीआई और 65 साल की महिला शामिल है। टीआई के अंबर कॉलोनी में ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने की आशंका है। यहां कोरोना से संतोष वर्मा की मौत के बाद इस क्षेत्र को कोरोना प्रभावित क्षेत्र घोषित किया था। यहां पर टीआई की ड्यूटी थी। वहीं, दूसरी पॉजिटिव महिला की रविवार को इंदौर के एक निजी अस्पताल में मौत हो चुकी है। उसके परिवार के लोग 12 दिन पहले इंदौर में रिश्तेदार से मिलने गए थे। आशंका है कि वहीं से महिला संक्रमित हुई है क्योंकि जिस रिश्तेदार के यहां मिलने गए थे, वे भी पॉजिटिव पाए हैं। उज्जैन में अब 10 संक्रमित हो गए हैं।
उज्जैन: टीआई और महिला संक्रमित