आज सुबह से ही हर तरह करीम मोरानी की बेटी Shaza Morani के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर हर तरफ है। शाजा को मुंबई के जुहू इलाके के एक प्रायवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अब बात सामने आई है कि उनकी छोटी बहन जोआ मोरानी पर कोरोना के लक्षण नजर आ रहे थे लेकिन कोरोना का हमला शाजा पर हुआ है। इससे पूरा परिवार हतप्रभ है।
'टाइम्स ऑफ इंडिया' ने जोआ से बात की है। जोआ भी मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं। जोआ ने कहा है 'यह सब वाकई चौंकाने वाला है। वो मैं ही थीं जिसमें कोरोना के लक्षण नजर आ रहे थे। इसी वजह से मैं और शाजा दोनों ही इसे टेस्ट करवाने के लिए तैयार हुए थे। मेरा टेस्ट नेगेटिव आया और शाज का टेस्ट पॉजिटिव रहा। बतौर एहतियात, डॉक्टर ने मुझे एक बार फिर टेस्ट करवाने के लिए कहा है। अब मैं अस्पताल में हूं और डॉक्टरों की निगरानी में हूं।'
जोआ ने आगे बताया है 'मैं हाल ही में राजस्थान से आई हूं। 19 मार्च को मेरी बहन ने सिरदर्द और बुखार की शिकायत की थी। उस तुरंत मुझसे और पैरेंट्स से आइसोलेट कर दिया गया। अगले ही दिन से मुझे भी बुखार जैसा महसूस होने लगा और मेरा भी सिर दुखने लगा। डॉक्टर घर पर आए और उन्होंने हमें एंटी फ्लू टैबलेट दीं और दोनों को ही आइसोलेशन का कहा।'
वो बताती हैं 'सात दिन बाद मेरी बहन ठीक हो चुकी थी और मुझे अभी भी बुखार था। हम सब चिंता में थे कि मुझे 10 दिन से बुखार है। सो हमने तय किया कि हमें टेस्ट करवाना चाहिए। सभी को लगा कि केवल मुझे टेस्ट करवाना चाहिए क्योंकि सारे लक्षण तो मुझमें थे। हमने साथ-साथ में टेस्ट दिया और मुझे ई-मेल पहले आया। यह नेगेटिव था।हमारी सारी चिंता दूर हो गई थी। लेकिन जब बाद में शाजा का टेस्ट रिजल्ट आया तो हमें झटका लगा। उसे कोई लक्षण नहीं थे लेकिन फिर भी उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।'