ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल लाए गए भिंड के युवा किक्रेट खिलाड़ी गौरव सिंह राजावत (24) की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसे कोरोना संक्रमण होने की आशंका है। डॉक्टरों के मुताबिक, गौरव के प्लेटलेट काफी कम थे और वह कोमा में था। अभी गौरव के कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। डॉक्टर आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि दिमागी बुखार आने से माैत हुई है।
मुरैना: दुबई से लौटने की बात छिपाई तो मरीज पर केस
दुबई से लौटने के बाद खुद को होम क्वारैंटाइन में रखने के बजाय पारिवारिक कार्यक्रम करने वाले कोरोना पॉजिटिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। उसके संपर्क में आए जिन 16 लोगों के सैंपल 2 दिन पहले भेजे गए थे, उनमें से 9 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 7 सैंपल खराब होने की वजह से दोबारा जांच के लिए ग्वालियर भेजे जाएंगे। सोमवार को संक्रमित युवक के रिश्तेदार और उसके संपर्क में आए 22 रिश्तेदारों को जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया।
मप्र में 274 कोरोना संक्रमित
मध्य प्रदेश में 274 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें एक पॉजिटिव यूपी के कौशांबी का रहने वाला है। इसके अलावा, इंदौर 151, भोपाल 75, मुरैना 12, जबलपुर 8, उज्जैन 11, खरगोन 4, बड़वानी 3, ग्वालियर, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2, विदिशा-बैतूल, कटनी में एक-एक संक्रमित मिला। अब तक इंदौर में 13, उज्जैन में 4, भोपाल, छिंदवाड़ा, खरगोन में एक-एक की मौत हो गई। इसमें इंदौर 13, जबलपुर 3, भोपाल 2, शिवपुरी और ग्वालियर में एक-एक मरीज स्वस्थ्य होने पर घर भेज दिया गया।